शिवम् मिश्रा रायपुर। छत्तीसगढ़ में फंसे पश्चिम बंगाल के मजदूरों को बसों के जरिए वापस भेजा गया. इन्हें भेजने की व्यवस्था प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई थी. कुल मिलाकर 3 बसों में 150 मजदूरों की रवानगी हुई. इन्हीं बसों से पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाया जाएगा.
गांधी चौक स्थित कांग्रेस भवन से मजदूरों के भरी बसों बसों को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री गिरीश देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत में जब से कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है, तभी से छत्तीसगढ़ में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों की कांग्रेस पार्टी पिछले 2 महीने से देखभाल कर रही थी. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री पीएल पुनिया के निर्देश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के मंशानुरुप इन मजदूरों को व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाना है. इसी के तहत पश्चिम बंगाल के मजदूरो को रवाना किया जा रहा है, इनकी रवानगी के लिए हम लोगों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पैसा भी जमा कराया है, और अब उन्हें सकुशल वापस घर भेजा जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर छत्तीसगढ़ में फंसे हुए थे, इनकी जानकारी लेकर बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सरकार को आगाह किया गया था. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री पीएल पुनिया के निर्देशानुसार यहां से बसों की व्यवस्था करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी इन मजदूरों को पश्चिम बंगाल भेज रही है.