रवि गोयल जांजगीर। जिले की तहसील चांपा के ग्राम खपरीडीह में 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन ने संपूर्ण क्षेत्र को कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे दिए गए हैं.
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कंटोनमेंट जोन के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति और अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. क्षेत्र के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी स्थिति में नहीं निकलेंगे. कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे. प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर घर पहुंच सेवा प्रदान की जाएगी. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित कर कहा गया है कि वे शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी सैंपल जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चितचित करें.
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक ली. कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित कर कहा कि जिले के क्वारेंटीन केंद्र में कोरोना के 05 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं. उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर उनकी जांच के लिए यथा शीघ्र भिजवाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिले के सभी क्वारेंटीन सेंटर जहां अन्य प्रांतों के श्रमिकों को रखा गया है.
बैठक में सीएमएचओ से जिले से अब तक लिए गए सैंपल तथा जांच के लिए सेंपल भेजने की जानकारी ली.उन्होंने जिले के कंटोनमेंट क्षेत्र में कानून व्यवस्था, सैनिटाइजेशन, घरों का एकीकृत सर्विलेंस, स्वास्थ्य टीम को आवश्यकता अनुसार मास्क व पीपीई कीट उपलब्ध कराने और प्रोटोकॉल के अनुरूप मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.बैठक में दिए। अपर कलेक्टर लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे.