रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी वर्ग के लोग “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में भरपूर दान दे रहे हैं. राहत कोष में दान की गई यह राशि सार्वजनिक हो, इसलिए सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई राशि की जानकारी दोबारा साझा की है. अब तक 63 करोड़ 40 लाख रुपए जमा की हुई है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि आज दोबारा आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ. बीते 24 मार्च से लेकर 16 मई तक विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 63 करोड़ 40 लाख 37 हज़ार 813 रुपए की राशि प्राप्त हुई है. जिसमें से राज्य के सभी जिलों को 11 करोड़ 45 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की गई है.
आज पुनः मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ।
बीते 24 मार्च से लेकर 16 मई तक विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 63 करोड़ 40 लाख 37 हज़ार 813 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
जिसमें से राज्य के सभी जिलों को 11 करोड़ 45 लाख 30 हजार रूपए की राशि जारी की गई है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 16, 2020
बता दें कि इससे पहले भी सीएम भूपेश ने ट्वीट 7 मई तक जमा हुई सीएम राहत फंड में राशि की जानकारी लोगों के बीच रखा था. जिसमें 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. अब यह आकड़ा बढ़ गया है.
मैं आप सबके बीच “मुख्यमंत्री सहायता कोष” का हिसाब रख रहा हूँ।
मैं बताना चाहूँगा कि बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न दान दाताओं के द्वारा कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हज़ार 815 रुपए की राशि प्राप्त हुई है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 11, 2020