बिलासपुर। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रविवार को किलकारी गूंजी. बिलासपुर में ट्रेन से उतरने पर महिला और उसके बच्चे को स्वास्थ्य विभाग ने सिम्स में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार, मुंगेली के धरमपुरा में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ईश्वरी यादव भोपाल से अपने घर वापस जाने के लिए अपने पति राजेंद्र यादव के साथ ट्रेन में सवार हुई. गर्भावस्था के अंतिम समय सफर कर रही महिला ने नागपुर से पहले ही ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. इसकी सूचना पर तैयार स्वास्थ्य विभाग ने महिला के बिलासपुर उतरने पर एंबुलेंस के जरिए सिम्स में भर्ती कराया. सीएमओ प्रमोद महाजन ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.