महासमुंद। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ के महासमुंद कलेक्टर ने स्वयं निर्णय लेते हुए लॉकडॉउन बढ़ाने का फैसला किया है. कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव को देखते हुए 17 मई की रात 12 बजे से 31 मई तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने महासमुंद जिले में स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लॉकडॉउन की समय सीमा में वृद्धि किया है. कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कुछ शर्तों के साथ छूट भी दी है.
देखिए आदेश, क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा