सुप्रिया पांडे,रायपुर। प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होने को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वाभाविक बताया है. उन्होंने कहा कि जहां से प्रवासी मजदूर आए हैं, वहां काफी संक्रमण था. उनके यहां ने के बाद जांच हो रही है, जिसकी वजह से संख्या बढ़ रही है. यह आने वाले दिनों में संख्या में और इजाफा होगा. केवल यही आस लगाए हैं कि संख्या सैकड़ों में रहे, हजारों में मत जाए.
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि देश में संख्या बढ़ेगी, इसे रोका नहीं जा सकेगा. कुछ समय के लिए जब तक आप सभी को चिन्हित करके अपने सामाजिक दायरे से बाहर नहीं करते तब तक यह संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जिस दिन कोटा के बच्चे आए थे, मेरी सोच में यह तय हो चुका था कि आप सभी लोग अपनी राज्यों के तरफ आएंगे और उसे कोई रोक नहीं पाएगा.
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में जो काम करने के लिए जो लोग गए थे उन्हें आना ही था. दो-तीन व्यवस्था अगर होती है तो कम से कम पैदल चलने से तो आप उन्हें रोक सकेंगे. छत्तीसगढ़ के हिस्से में जो आएगा वह हम लेंगे. बाहर से सब लोग आएंगे, हमारे ही बच्चे हैं, हमारी ही बहू-बेटियां हैं, हमारे पास विकल्प भी नहीं है. नैतिकता और दायित्व भी यही कहता है कि यदि छत्तीसगढ़ ही उनका आश्रय तो छत्तीसगढ़ में आए.
सिंहदेव ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जितनी सुविधाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र या अन्य क्षेत्रों में उपलब्ध हो सकेगी. उनके खाने से लेकर रहने और इलाज की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार करेगी.