रायपुर। प्रदेश में जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है वहीं इस वैश्विक महामारी से ग्रस्त मरीज लगातार स्वस्थ भी हो रहे हैं. एम्स में इलाज करा रहा एक और कोरोना संक्रमित मरीज रविवार को स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गया.

जिस मरीज को आज डिस्चार्ज किया गया है वह दुर्ग जिले का रहने वाला है. मरीज की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आऩे के बाद आज उसे एम्स प्रबंधन ने डिस्चार्ज करने का फैसला लिया. वहीं अस्पताल में भर्ती बाकी अन्य मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है.  एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10 हो गई है.