रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लाॅकडाउन में जम्मू कश्मीर में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की जल्द वापसी हो सकेगी। श्रमिकों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने आज जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों को वापस लाने के लिए ट्रेनों के संचालन के लिए अनुमति मांगी है।

मुख्य सचिव आर पी मंडल ने जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ के निवासी जम्मू कश्मीर में लाॅक डाउन के कारण फंसे हुए हैं। उनसे लगातार वापसी के लिए आवेदन पत्र मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इन फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए पहले चरण में जम्मू से बिलासपुर एवं जांजगीर -चांपा स्टेशनों तक 03 ट्रेन संचालित करने का प्रस्ताव है। मंडल ने इन ट्रेनों को संचालित करने के लिए जल्द अनुमति प्रदान करने की अनुमति जम्मू कश्मीर शासन से मांगी है।