दिल्ली। मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित पैतृक आवास पर प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है। उनको अगले चौदह दिनों तक किसी से मिलने की इजाजत नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने परिवार के 4 सदस्यों के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर स्थित अपने पैतृक घर आए थे। वे परिवार के सदस्यों के साथ 11 मई को देर रात्रि घर पहुंचे थे। दरअसल, जिले के पैतृक गांव बुढ़ाना फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन आए थे।
इसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने उनको 14 दिन के लिए किया है कोरंटाइन। नवाजुद्दीन उनकी माता व भाई और पत्नी के साथ कोरंटाइन किए गए हैं। 25 मई को नवाजुद्दीन का होम कोरंटाइन का समय खत्म होगा।मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना निवासी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन के परिवार के काफी सदस्य गांव में ही रहते हैं।