सत्यपाल सिंह,रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मस्तिष्क में डोपलर स्कैन के जरिए खून का प्रवाह देखा गया है. जिससे उनके स्वास्थ्य में थोड़ी उम्मीद की किरण जागी है, लेकिन अभी इससे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है. हालांकि डॉक्टरों ने इसे एक अच्छा संकेत बताया है. उनके बाकी अंग की हालत पहले जैसे ही है. वेंटिलेटर से साँस दी जा रही है. पिछले 9 दिन बाद भी ख़तरे से बाहर अजीत जोगी नहीं आ पाए है. उनकी हालत पहले जैसे ही बनी हुई है.
जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजीत जोगी का डोपलर स्कैन किया गया, जिसमें उनके मस्तिष्क में खून का प्रवाह को देखा गया था. यह एक अच्छा संकेत है, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार इसे अभी मस्तिष्क की गतिविधियों को लेकर किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सकता है. डॉक्टरों की टीम द्वारा जोगी की मस्तिष्क समेत सभी अंगों पर लगातार नज़र रखी जा रही है. उन्हें स्वस्थ करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का पिछले 9 दिनों से श्री नारायणा हॉस्पिटल में इलाज जारी है. अभी भी कोमा में है और वेंटिलेटर के माध्यम से उन्हें साँस दी जा रही है. उनकी हिमो डयनमिक स्थिति स्थिर है और बाक़ी रिपोर्ट पहले जैसे है.