जिनेवा, स्विटजरलैंड। दुनिया को लॉकडाउन में डालने वाले कोरोना वायरस से निपटने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका पर अब खुले तौर पर सवाल उठ रहे हैं. भारत सहित 62 देशों ने कोविड-19 महामारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिक्रिया को लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
विश्व स्वास्थ्य एसेंबली की सोमवार को होने वाली 73वीं बैठक के लिए तैयार प्रस्ताव में यूरोपीय यूनियन और आस्ट्रेलिया के साथ भारत ने भी कोविड-19 को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समय-समय पर की गई कार्रवाई की स्वतंत्र, निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की है.
बता दें कि आस्ट्रेलिया ने पिछले महीने कोरोना वायरस कैसे फैला इसकी जांच करने की बात कही थी. इसके बाद अमेरिका में भी इस पर चर्चा हुई. इसके साथ यूरोपीय देशों में भी अब इसकी जानकारी को लेकर बात उठ रही है. इन सब बातों को वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली की बैठक में प्रस्ताव के तौर पर शामिल किया जाएगा.