नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने आखिरकार 12वीं बोर्ड परीक्षा की संशोधित तारीखों का एलान कर दिया है. अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा की शुरुआत एक जुलाई से होम साइंस के प्रश्न पत्र के साथ होगी.
CBSE ने अखिल भारतीय स्तर के साथ-साथ दंगाप्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लिए समय सारणी जारी की है. एक जुलाई से शुरू होकर परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 13 जुलाई को सामाजिक विज्ञान और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में 15 जुलाई को बायोलॉजी, इकानामिक्स, मैथेमेटिक्स और इतिहास विषय के साथ समाप्त होगी.
CBSE की ओर से परीक्षा की नई समय सारणी परीक्षा नियंत्रक डॉ सन्यम भारद्वाज ने जारी किया है. बता दें कि इसके पहले मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को परीक्षा की समय सारणी जारी करने के बात ट्विटर के जरिए कही थी, लेकिन शनिवार को इसे किसी कारण से जारी नहीं किया जा सका था.
10वीं बोर्ड की परीक्षा की समय सारणी जारी
वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा भी एक जुलाई को सोशल साइंस विषय के साथ शुरू होगी. परीक्षा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्युनिकेशन और इंग्लिश लैंग्वेज एण्ड लिटरेचर के साथ खत्म होगी.