सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में फिर एक नया कोरोना पॉजीटिव मरीज पाया गया. जो नया मरीज मिला है वो सूरजपुर जिला का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह कुछ समय पहले दिल्ली से लौटा था जिसे क्वारेंटाइन किया गया था. सूरजपुर से उसका सैंपल रायपुर मेकाहारा भेजा गया था. सैंपल की जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आई. बताया जा रहा है कि मरीज को सूरजपुर से लाने की तैयारी की जा रही है.

इस नए मरीज के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 93 कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. जिनमें 59 मरीज पूरी तरह से ठीक हो कर अपने घर वापस लौट चुके हैं.