रायपुर। सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा. सूरजपुर जिले में एक मरीज मिलने के बाद अब रायगढ़ में दो नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है.
बताया जा रहा है कि ये दोनों मरीज रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र के हैं. दोनों ही श्रमिक हैं और रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र के नासिक और थाणे गए हुए थे. वापस लौटने के बाद दोनों श्रमिकों को लैलूंगा के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों का सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था. जहां दोनों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. ये मजदूर लैलूंगा के तोलगे व सोनाजोरी गाँव के रहने वाले है.
वहीं प्रदेश में अब तक 95 कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं. जिनमें 59 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.