सत्यपाल सिंह,रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनके स्वास्थ्य में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है. पिछले 10 दिन से कोमा में है और अभी तक बाहर नहीं आए हैं. श्री नारायणा हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है और वेंटिलेटर से उन्हें सांस दी जा रही है.
डॉक्टर सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी का हिमो डाइनामिकली स्थिर है. सोमवार को उनके ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट में अत्यधिक उतार चढ़ाव चल रहा था. उसको डॉक्टरों ने अपने अथक प्रयास से और लगातार निगरानी कर नियंत्रण में कर लिया है.
अजीत जोगी अभी भी कोमा में हैं और वेंटिलेटर के माध्यम से उन्हें साँसे दी जा रही है. फ़िलहाल जोगी अब भी ख़तरे में हैं. विशेष डॉक्टरों से रायशुमारी कर बेहतर से बेहतर इलाज दी जारी है.