रायपुर। कोविज-19 के खिलाफ लड़ाई में योद्धा बनकर खड़े हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए केंद्र सरकार ने बीमा का प्रावधान किया है. इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने सभी सीएचएमओ को पत्र लिखा है.
स्वास्थ्य मिशन संचालक के पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कोविड-19 से मौत होने पर अथवा कोविड-19 से जुड़े कार्य संपादन के दौरान मौत होने पर 50 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जानकारी के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्त करते हुए उनकी जानकारी मांगी है.