रायपुर। देश में जारी चौथे चरण के लॉकडाउन के बीच भी मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे मजदूरों को हादसे का शिकार होना पड़ा रहा है. ताजा मामला महाराष्ट्र से सामने आय़ा है, यहां यवतमाल में सुबह ट्रांसपोर्ट की बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से 4 मजदूरों की मौत हो गई है. जिसमें से 2 मजदूर छत्तीसगढ़ के बिल्हा विधानसभा के पथरिया के रहने वाले है. जबकि 15 मजदूर घायल है, जिनका इलाज जारी है. महाराष्ट्र के सोलापुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बस झारखंड जा रही थी.

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के यवतमाल में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है. इस दुर्घटना में बिल्हा विधानसभा के पथरिया क्षेत्र के दो लोगों की भी मौत हो गई है. हादसे में चार लोग घायल हैं. ईश्वर इन मृत आत्माओं को शांति प्रदान करे और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.