दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया के साथ भारत भी जूझ रहा है। इस बीच कई अच्छी खबरें कोरोना से लड़ाई के बीच चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं। तमिलनाडु के मदुरै जिले में ऐसी ही घटी एक घटना लोगों की जुबान पर है।
कोरोना महामारी के इस दौर में कुछ लोग मिसाल पेश करने में जुटे हैं। तमिलनाडु के मदुरै में एक भीख मांगकर गुजारा करने वाले पोली पांड्या नाम के शख्स ने कोरोना से लड़ाई में राज्य सरकार के सहायता कोष में 10,000 रुपये का दान कर दिया। इस शख्स के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है।
दरअसल, पोली पांड्या ने मदुरै के जिला कलेक्टर टीजी विनय को राज्य कोविड-19 राहत कोष में 10,000 रुपये का दान दिया। उन्होंने कहा कि पहले मैं ये रकम बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए शिक्षा निधि में देने वाला था लेकिन अब मैंने इसे कोरोना राहत कोष में दान कर दिया। मेरा मानना है कि कोरोना वायरस हम सबके सामने एक बड़ी चुनौती है। उनके इस कदम की चर्चा तमिलनाडु में हो रही है और लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।