रायपुर। टोकन प्राप्त किसानों की धान खरीदी को लेकर जारी किए गए सरकारी आदेश में पर नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. धरम लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा की ओर से सरकार पर जो दबाव बनाया गया था यह निर्णय उसी का परिणाम है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने जोर-शोर से किसान हित के मुद्दे को उठाने काम किया है. हम आगे भी इसी तरह से उठाते रहेंगे.
कौशिक ने कहा कि हम लगातार किसानों के हितों की मुद्दे उठाकर प्रदेश सरकार को उचित फैसला लेने को विवश कर रहे हैं. यही कारण है कि अब कांग्रेस सरकार को हमारी मांगों के समाने झुकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आखिर प्रदेश सरकार ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के दवाब के सामने किसानों के हित में देर से ही सही, मगर सही फैसला लिया है. पूरे प्रदेश में किसानों के धान की खरीदी के नाम पर कांग्रेस केवल सियासत कर रही थी, लेकिन किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा था.
उन्होंने कहा कि 19 मार्च को जो टोकन जारी किया गया था, उस धान को खरीदने में प्रदेश सरकार की रुचि नहीं थी. इस मुद्दे पर सदन से सड़क तक हमने किसानों की आवाज को बुलंद किया था. इसके बाद ही प्रदेश सरकार ने धान खरीदने का फैसला लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले को प्रदेश सरकार पहले ले लेती तो किसानों को नुकसान ज्यादा नहीं होता. यह फैसला किसानों और छत्तीसगढ़ की जनता की जीत है. हम इसी तरह जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर सही फैसला लेने को विवश करते रहेंगे.