स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस की वजह से देश में स्पोर्ट्स गतिविधियां पूरी तरह से रुकी हुई है, ऐसे में अब भारत-श्रीलंका के बीच जुलाई में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का आय़ोजन होगा या नहीं, टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी या नहीं इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है, और ये सीरीज भी उहापोह के दौर से गुजर रही है।
ऐसे में इस सीरीज पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, और अब तमाम कयासों के बीच बीसीसीआई ने भी इस सीरीज को लेकर साफ कर दिया है कि जब देश में विदेश यात्रा से पाबंदी हटेगी उसके बाद ही कोई फैसला किया जाएगा, जिसमें भारत-श्रीलंका वनडे और टी-20 सीरीज भी शामिल है।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के मुताबिक अभी इस दौरे के लिए कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि हम अभी तक आश्वस्त नहीं हैं कि देश में विदेश यात्रा पर लगी हुई पाबंदी कब हटेगी।
बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक इस बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है, तो हम उसके लिए प्रतीक्षा करेंगे, और उसके अनुसार ही कोई फैसला लेंगे, भले ही श्रीलंका में ज्यादा मामले कोरोना वायरस के नहीं आए हों, लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि उनके लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सेफ्टी पहले है।