रायपुर। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों से सुपर साइक्लोन अम्फान टकरा चुका है. बंगाल और ओडिशा में तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. 21 साल बाद फिर तूफान से तबाही का खतरा है. बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फान तूफान का पहला प्रहार पारादीप पर हुआ है, जहां तेज अंधड़ के साथ बारिश हो रही है. NDRF के डीजी ने कहा कि सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है. हमारे पास अत्याधुनिक पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के यंत्र हैं. दोनों राज्यों में 41 टीमों तैनात हैं. 15 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया. तूफान का असर अभी देखने को मिलेगा. देखिए लाइव वीडियो किस तरह से तबाही मचा रहा है ‘अम्फान’