रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई के दिन छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए न्याय योजना शुरू कर रही है. आज दिल्ली से सोनिया गांधी और राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इस योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि 4 किश्तों में सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी. राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों को खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित करने की देश में अपने तरह की एक बड़ी योजना है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अन्तर्गत जिलेवार किसानों की बोनस भुगतान राशि दी जाएगी. जो कि सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी.

देखिए जिलेवार भुगतान की राशि-