हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के वृद्धावन BSUP कॉलोनी सड्डू में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए कॉलोनी के एक किमी के दायरे की सभी रियाहशी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर इलाके को सील कर दिया है.
रायपुर कलेक्टर ने सील इलाके में आने वाले सभी आफिस, दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद रखने कहा है. इस दान मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से लोगों का घर से निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
आदेश के तहत कंटेन्मेंट ज़ोन के अंतर्गत आने वाले इलाकों में – BSUP कॉलोनी-साजन दास खेमका,वृंदावन, कैपिटल होम्स 01 और 02 कॉलोनी एरिया, कैपिटल सिटी फेस 01, राजवाड़ा सिटी, सड्डू सेक्टर 8 पूरा कॉलोनी एरिया, दक्षिण में विज्ञान केंद्र के पास नाला, पूर्व में – कैपिटल सिटी फेस 01, उत्तर में- राजवाड़ा सिटी शामिल है.