सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बीच एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. शुक्रवार को 3 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. उन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज किए गए मरीज जांजगीर जिले के रहने वाले हैं और बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. राज्य में अब एक्टिव केस की कुल संख्या घटकर 86 हो गई है. जबकि अब तक 62 लोग इससे ठीक हो चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर सिम्स से जांजगीर जिले के 3 कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद जिले में अब 11 कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मरीज है. बाकी मरीजों का इलाज जारी है. राज्य कोरोना कंट्रोल डेक्स ने कहा कि ये अच्छी बात है कि बहुत जल्द मरीज ठीक हो रहे हैं. इनके शरीर में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

https://twitter.com/HealthCgGov/status/1263737826832719877

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 86 हो गई है. जिसमें कांकेर 4, बिलासपुर 9, रायगढ़ 5, राजनांदगांव 9, बालोद 14, कोरिया 1, कवर्धा 2, जांजगीर 11, बलौदाबाजार 8, गरियाबंद (राजिम) 1, सरगुजा 3, सूरजपुर 1, कोरबा 13, मुंगेली 3, रायपुर 1, बेमेतरा 1 मरीज शामिल है.

बता दें कि गुरुवार देर शाम तक 17 नए मरीजों की पहचान हुई थी. आज शुक्रवार सुबह 16 नए कोरोना मरीज सामने आ गए हैं. इस तरह राज्य में कोरोना की कुल संख्या 148 हो गई है. अब तक 62 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 86 हो गई है.