सत्या राजपूत रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार से मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों में तापमान में अधिक वृद्धि होने की आशंका जताई है.


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा से प्रदेश में गर्म और शुष्क हवा आ रही है, जिसे कारण प्रदेश के सभी संभागों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में सभी संभागों में वृद्धि संभावित है.

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री था, जो आज 44 पार जा सकता है, 45 पार होने के बाद लू चलने का खतरा बढ़ जाता है, अगले दो दिन तापमाप में वृध्दि होने की आशंका है, उसके बाद तापमान में गिरावट आएगी.