आशुतोष तिवारी जगदलपुर. बस्तर सांसद दीपक बैज को बास्तानार दौरे से वापसी के दौरान बीती रात अज्ञात फोन नंबर से गोली मारने धमकी दी गई है. सांसद के आवेदन पर लोहंडीगुड़ा पुलिस अज्ञात फोन नंबर को ट्रेस कर आरोपी को पकड़ने में जुटी है.
सांसद दीपक बैज ने बताया कि बीती रात करीबन 8 बजे युवक ने तीन बार फोन कर धमकी दी. उन्होंने इसकी जानकारी लोहंडीगुड़ा पुलिस को दी है, साथ ही उच्च अधिकारियों को रात में ही इसकी जानकारी दे दी गई है.
लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि बस्तर सांसद ने आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात आरोपी ने फोन पर खुद को नक्सली बताकर जान से मारने की धमकी दी है. इस जानकारी के आधार पर एक टीम गठित की गई है, जिसका नेतृत्व वे स्वयं कर रहे हैं. अज्ञात फोन नंबर को ट्रेस कर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.