सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को 11 नये मरीज सामने आए हैं. ये मरीज राजनांदगांव और बलौदाबाजार जिले के रहने वाले हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है. वहीं राज्य में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 188 हो गई है. जिसमें से 64 ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 124 हो गई है. कोरबा में 13,  बालोद 16, जांजगीर 12,  बलौदाबाजार 15, कवर्धा 7, राजनांदगांव 21,  बिलासपुर 10, रायपुर 1, रायगढ़ 9, सूरजपुर 1, कांकेर 5,  गरियाबंद 4, सरगुजा 3,  मुंगेली 3, कोरिया 1,  बेमेतरा 1, बलरामपुर 1, जशपुर के 1 मरीज शामिल हैं.