बलरामपुर। बलरामपुर जिले के क्वारेंटाइन सेंटर में अधिकारियों द्वारा युवक के साथ किए गए मारपीट मामले में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का विवादित बयान सामने आया है. अधिकारियों पर बिफरी रेणुका सिंह ने कलेक्टर के सभी अधिकारियों बेलगाम बता दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक कह दिया कि अंधेरी कोठरी में ले जाकर मैं बेल्ट खोलकर अच्छे से ठोकना जानती हूं. भगवाधारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना. जनपद और तहसील में बैठकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव करना छोड़ दीजिए.
दरअसल जनपद सीईओ और तहसीलदार पर क्वारेंटाइन सेंटर में एक युवक पर मारपीट करने का आरोप लगा है. इसी बात को लेकर शनिवार को सरगुजा सांसद व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने अधिकारियों खरी खोटी सुनाते हुए जमकर फटकार लगाई. उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर युवक से बातचीत की. साथ ही जनपद सीईओ विनय गुप्ता और तहसीलदार शबाब खान को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि दादागिरी नहीं चलेगी. कोई भी अधिकारी यह न समझे कि प्रदेश में हमारी सरकार नहीं है. 15 साल हमने भी सरकार चलाई है और आम जनता पर कभी भी अत्याचार नहीं किया है.
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नंगी भिखारी सरकार मामले को छुपा रही है. प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्टर, आईजी इस बात को छुपा रहे हैं. यह दादागिरी नहीं चलेगी. भगवाधारी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझिए. जनपद और तहसील में बैठकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव करना भूल जाइये. अंधेरी कोठरी में ले जाकर मैं बेल्ट खोलकर अच्छे से ठोकना जानती हूं. यदि मैं सांसद बस होती, तो पूरे टाइम क्षेत्र में रहती, लेकिन मंत्री हूं इसलिए दिल्ली में जाकर रहना होता है. इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी जनता कार्यकर्ता निरीह हो गई है.
केंद्र सरकार लोगों को बचाने के लिए पूरा पैसा लगाने को तैयार है, लेकिन यहां के अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं. उन्होंने जिले के कलेक्टर एवं एसपी को विश्राम गृह में पहुंचने पर कड़े शब्दों में भी फटकार लगाई और तत्काल निष्पक्ष जांच कराने की बात कहते हुए कार्रवाई करने को कहा है. बाकी आप उनके फटकार लगाते हुए का पूरा वीडियो सुन सकते हैं.