रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखते को मिला है. राज्य में कोरोना वायरस के अभी-अभी 5 नए पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 157 हो गई है. अब तक कुल 221 मरीज सामने आ चुके हैं.
नए मिले 5 कोरोना मरीजों में से बिलासपुर, सरगुजा, बेमेतरा, गरियाबंद और कोरिया से 1-1 मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज दूसरे राज्य से आए प्रवासी मजदूर है. जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है. शनिवार को कोरोना के 44 मरीज मिले थे.
#COVID19 UPDATE
5 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला बिलासपुर,सरगुजा, बेमेतरा,गरियाबंद व कोरिया से 1-1मरीज मिले हैं।जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है,प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 157 हो गई है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks— Health Department CG (@HealthCgGov) May 24, 2020
157 एक्टिव केस
कांकेर-5, बिलासपुर-20, रायगढ़-9, राजनांदगांव-21, बालोद-16, कोरिया- 6, कवर्धा-7, जांजगीर-12, बलौदाबाजार-15, गरियाबंद राजिम – 5, सरगुजा- 7, सूरजपुर-1, कोरबा-13, मुंगेली-12, रायपुर-1, बेमेतरा-2, बलरामपुर-1, जशपुर-1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 3 शामिल है.
64 मरीज स्वस्थ हुए
दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, कवर्धा-6, रायपुर-7, बिलासपुर-4, कोरबा-28, सूरजपुर-6, बालोद-2 मरीज ठीक हो चुके हैं.