रायपुर। कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ से राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश के दो जिले के 3 मरीज को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं रायगढ़ जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है.
जिन तीन मरीजों को छुट्टी मिली है उसमें जांजगीर जिले के 2 और कोरिया जिले का 1 मरीज शामिल है. जिनका अंबिकापुर और बिलासपुर कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य होने का बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं रायगढ़ में एक मरीज मिलने के बाद जिले में कुल केस 10 हो गई है. अभी संक्रमित मरीज महिला मजदूर है, जो कि लैलूंगा क्षेत्र के मुकेरेगा में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही थी. इस क्षेत्र को सील किया जा रहा है.
बिलासपुर कोविड अस्पताल से जांजगीर जिले के 2 व अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज से कोरिया जिले का 01कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।रायगढ़ जिले में 01 पॉजिटिव मरीज़ की पहचान की गई है। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 155 हो गई है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 24, 2020
कोरिया के चिरमिरी हल्दीबाड़ी निवासी 28 वर्षीय युवक 15 मई को कोरोना पॉजिटिव मिला था. युवक अपने परिजन के साथ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से अपने घर लौटा था. जिसका इलाज अंबिकापुर के स्पेशल कोविड-19 अस्पताल में चला था. जिससे आज डॉक्टरों ने पूर्ण रूप से स्वस्थ बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया है.
राज्य में एक्टिव मरीज
कांकेर-5, बिलासपुर-20, रायगढ़-10, राजनांदगांव-21, बालोद-16, कोरिया- 5, कवर्धा-7, जांजगीर-10, बलौदाबाजार-15, गरियाबंद राजिम – 5, सरगुजा- 7, सूरजपुर-1, कोरबा-13, मुंगेली-12, रायपुर-1, बेमेतरा-2, बलरामपुर-1, जशपुर-1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 3 शामिल है.
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है. वही अभी तक 67 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 222 मरीज सामने आ चुके हैं.