हेमंत शर्मा रायपुर। चेन स्कीम के जरिए रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरपियों ने फर्जी कंपनी के जरिए लोगों से 48 लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एस कुमार साहू ने 23 मई को आवेदन पेश किया था, जिसकी पड़ताल में पाया गया कि आरोपी कमलनारायण देवांगन और सहयोगी श्रवण साहू चेन स्कीम के जरिए लोगों को जमा रकम 15 दिन में दोगुना करने का लालच देते हुए प्रति पिन 1,800 रुपए और 300 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया करते थे. जांच में इस तरह से इन आरोपियों ने लोगों से लगभग 48,00,000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया.

खरोरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 406 भादवि, ईनामी चिट और चन परिचालन स्कीम अधिनियम, छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का सरंक्षण अधिनियम के तहत आरोपी कमलनारायण देवांगन एवं सहयोगी श्रवण साह को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लैपटॉप, डेस्कटॉप, नगदी रकम 1,05,970 रुपए, अन्य दस्तावेज, एटीएम और पासबुक जब्त किया गया.