बालाघाट। बालाघाट से दुर्ग लेकर जा रहे करोड़ों रुपए के आभूषण को कार सहित पुलिस ने पकड़ा है. सोने को कार की पिछली सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था. जो सोना पकड़ा गया है उसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबीर से मिली एक सूचना के आधार पर की गई है. सूचना के आधार पर किरनापुर पुलिस ने रजेगांव चेकपोस्ट पर सफेद स्वीफ्ट कार को रोका जिसकी तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे बाक्स बना कर 11.389 किलो सोने के आभूषण को रखा गया था. पूछताछ में सोना दुर्ग के एक व्यापारी का बताया जा रहा है.

पुलिस ने इंकम टैक्स और कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी है. फिलहाल इस बात की तस्दीक की जा रही है कि आभूषण को इस तरह छिपाकर क्यों ले जाया जा रहा था वहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह मामला सोने की तस्करी से तो जुड़ा नहीं है. बहरहाल जांच के बाद ही मामले से जुड़े सही तथ्य सामने आ पाएंगे.