सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में बुधवार रात को कोरोना वायरस के 5 और नए मरीज सामने आए हैं. नये मरीज जशपुर जिले से पाए गए हैं, जिन्हें रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 286 हो गई है.
इससे पहले शाम को भी 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई. ये मरीज बिलासपुर, बलौदाबाजार व जगदलपुर से 1-1 मिले थे. अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 369 हो गई है. वहीं 83 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं.
अभी अभी जशपुर जिले से 5 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई है ,जिन्हें रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 286 हो गई है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 27, 2020