दिल्ली। भारत और चीन का विवाद इन दिनों काफी चर्चा में है। पूरी दुनिया की नजर इस विवाद पर लगी है। अब पाकिस्तान ने इस मामले में गंदी राजनीति शुरू कर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
भारत का इन दिनों अपने पड़ोसियों नेपाल और चीन के साथ सीमा विवाद की वजह से तनाव है। अब इसमें आतंकियों का पालनकर्ता पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। पहले भारत के खिलाफ नेपाल को समर्थन देकर पाकिस्तान ने दो पड़ोसियों में आग लगाने का काम किया। अब पाकिस्तान लद्दाख में चीन के साथ चल रहे भारत के सीमा विवाद में खुलकर चीन के साथ खड़ा हो गया है और मामले को भड़काने में लगा है।
पाकिस्तान ने गलतबयानी करते हुए कहा कि भारत लद्दाख में जो कर रहा है। उसे चीन बर्दाश्त नहीं कर सकता। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस मामले में अपनी टांग अड़ाते हुए कहाकि चीन से हो रहे मौजूदा संघर्ष के लिए भारत जिम्मेदार है, क्योंकि लद्दाख में उसकी ओर से शुरू किए गए अवैध निर्माण कार्य के बाद ही इस विवाद की शुरुआत हुई है। दरअसल, पाकिस्तान अब इस मामले को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने में लगा है लेकिन उसे फिलहाल अपने नाकाम मिशन में सफलता मिलती नहीं दिख रही है।