सत्यपाल राजपूत रायपुर। प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव के आंकड़ों का बढ़ने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 29 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या 315 पहुंच गई है. वहीँ अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 398 हो गयी है, जिसमे से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुकें है.
कोविड-19 राज्य कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को मिले 29 मरीजों में से मुंगेली से 11, जशपुर से 8, बिलासपुर से 4, कांकेर से 3, रायगढ़ से 2 और कोरिया जिला में एक मरीज मिला है.
आज कुल 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 315 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/aY6PF0F1qv
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 28, 2020
इसके साथ ही राज्य में कोरोना प्रभावित मरीजों की कुल संख्या 315 तक जा पहुंची है. इनमें से एम्स, रायपुर में 88 मरीज, कोविड अस्पताल माना, रायपुर में 94, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 52, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 24, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 19, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 34 और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 4 मरीज भर्ती हैं.
इसके अलावा आईआरएल, रायपुर में अब तक कुल 3933 सैंपल की स्क्रीनिंग हुई है. इसके अलावा राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 61,771 संभावित व्यक्तियों की पहचान का सैंपल जांच किया गया है. इनमें से 59,585 के परिणाम निगेटिव आए हैं, वहीं 1788 सैंपल की स्क्रीनिंग अभी बाकी है.