नई दिल्ली। भारत और चीन की सीमा विवाद अभी तक सुलझा नहीं है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थता की बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. इस सीमा विवाद को लेकर ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी अभी अच्छे मूड में नहीं है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और चीन के बीच बड़ा संघर्ष चल रहा है. 1.4 बिलियन आबादी वाले 2 बड़े देश जिनकी सैन्य ताकत बेहद मजबूत है. भारत खुश नहीं है और शायद चीन भी खुश नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है, लेकिन चीन के साथ अभी जो विवाद बना हुआ है, उसको लेकर वह अच्छे मूड में नहीं हैं.

भारत के अपनी सीमा के अंदर सड़क निर्माण करने पर चीन विरोध जता रहा है. चीन की हरकतों को लेकर भारत भी अलर्ट मोड में है. दोनों देशों की सेनाओं ने हाल में सीमा पर गतिविधियां बढ़ीं हैं. माना जा रहा है कि 2017 में उपजे डोकलाम विवाद जैसी स्थिति फिर से दोनों देशों के बीच उत्पन्न हुई है.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत से ही चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई. पहले लद्दाख और फिर सिक्किम से भी ऐसी ही खबरें आई थीं. चीन की आपत्ति भारतीय सीमा क्षेत्र में हो रहे सड़क और निर्माण कार्यों को लेकर है.