दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को थामने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था लेकिन इसके चलते सभी आर्थिक गतिविधियों पर लगाम लग गई और निजी कंपनियों का काम धंधा चौपट हो गया। जिसके चलते लाखों कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी रही जिन्होंने अपने कर्मचारियों की न सिर्फ तनख्वाह बढ़ाई बल्कि उन्हें प्रमोशन से भी नवाजा।
देश की जानी मानी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, मल्टीनेशनल बैंक एच एसबीसी, जानसन एंड जानसन, आनलाइन बिजनेस कंपनी फ्लिपकार्ट और मिंत्रा समेत भारत पे, सीएसएस कार्प, इंफ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स और बीएसएच होम अप्लायंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
इन्होंने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई है। उन्हें इंसेटिव के साथ साथ उनका प्रमोशन भी किया है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक संकट की इस घड़ी में कंपनियों के इन फैसलों का बड़ा असर उनके कर्मचारियों और उनके काम पर पड़ेगा। सीएसएस कॉर्प ने अपने कई कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई है। वहीं बीएसएच होम अप्लायंसेज के एमडी और सीईओ नीरज बहल ने कहाकि, इस अनिश्चित वक्त में कर्मचारियों का आत्मविश्वास मजूबत बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर उनका मनोबल बढ़ाया है। वहीं इनफ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स ने कर्मचारियों की छंटनी नहीं करने और सैलरी नहीं घटाने का फैसला किया है।