रायपुर। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग रेणु पिल्ले ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के 500 बिस्तरों के विशेषीकृत कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। रेणु पिल्ले ने अम्बेडकर के न्यू कोविड-19 आईसीयू एवं अन्य वार्डों में मरीजों के उपचार सम्बन्धी व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही लोक निर्माण विभाग को अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को समय सीमा के भीतर शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज को हैंडओवर किये गये वन विभाग वाले हिस्से का भी निरीक्षण किया।

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग बनने के बाद यह उनका पहला निरीक्षण था। निरीक्षण के दौरान संचालक चिकित्सा शिक्षा, डॉ. एस. एल. आदिले, चिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त, अम्बेडकर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक विनित जैन, डॉ. आर. के. पंडा, डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. ओंकार खंडवाल, डॉ. अल्ताफ युसूफ मीर, सहायक नर्सिंग अधीक्षक नंदा रंगारी समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।