भिलाई। अमलेश्वर तुलसी विहार कॉलोनी के सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए शुक्रवार को 16 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. मौका स्थल पर से 2 लाख 13 हजार 820 रुपए नगद एवं ताश पत्ती जब्त की गई. आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं बीमारी को संक्रमित करने की संभावना के तहत कार्रवाई भी की गई है. अमलेश्वर को सूचना मिली कि ग्राम अमलेश्वर के तुलसी विहार बैकुंठ विहार कॉलोनी में आम स्थान पर कुछ लोग एकत्रित होकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं.
इस पर अमलेश्वर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों में संजय कुकरेजा 32 साल डीपरापारा रायपुर, सुनील 30 साल आरबीएच कॉलोनी खमतराई , कमल सिंह क्षत्रिय 28 साल चांगोरा भाटा रायपुर, प्रमोद यादव 33 साल चांगोरा भाटा रायपुर, राजू निषाद 33 साल बिरगांव रायपुर, प्रहलाद सतनामी 35 साल गोंद पारा रायपुर, अज्जू बहरा 24 साल मंडी गेट पंडरी रायपुर, भुवन महानंद फाफाडीह रायपुर, नागमणि 36 साल स्टेशन चौक रायपुर साहिल सिंह 19 साल गुढ़ियारी रायपुर, राजेश महाराणा 23 साल पंडरी रायपुर, जोगिंदर यादव 31 साल बिरगांव रायपुर, राकेश डोंगरे 24 साल गुढ़ियारी रायपुर, पंकज गौली 27 साल बुढ़ापारा रायपुर, तरनजीत सिंह 30 साल फाफाडीह रायपुर एवं विशाल चेतवानी 27 साल अश्वनी नगर रायपुर सभी रुपए पैसे का दांव लगाते हुए जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. आरोपियों के पास से दो लाख 13 हजार 820 रुपए जब्त किए गए हैं.
आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवं सार्वजनिक स्थल पर एकत्रित होकर उपेक्षा पूर्वक संक्रामक बीमारी के फैलने की संभावना को जानते हुए भी एक जगह इकट्ठा होने के कारण भा द वि की धारा 269 एवं 270 के तहत कार्रवाई की गई है. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप अधीक्षक विजय सिंह राजपूत उपनिरीक्षक आदौ राम साहू प्रधान आरक्षक सुनील वर्मा आरक्षक शाहिद खान आरक्षक गोकर्ण बघेल एवं आरक्षक सुनील साहू एवं आरक्षक यशपाल साहू की भूमिका सराहनीय रही है.