विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद आज गौरेला में उनकी अंत्येष्टि की जाएगी. प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा स्वयं मौके पर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
गौरेला स्थित गुरुकुल मैदान हेलीपैड में 500 सेअधिक पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखे हुए है. वही जोगी निवास पर भी पुलिस ने बेरिकेट्स लगाए हैं, जिससे अजीत जोगी के अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंचे तो उन्हें नियंत्रित किया जा सके.
अजीत जोगी की अंत्येष्टि में सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के अलावा अनेक मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.