स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश में लॉकडाउन किया गया, और फिर इसी तरह से थोड़ी थोड़ी दिन कर लॉकडाउन के कई फेज चलते जा रहे हैं, ऐसे में इस दौरान प्रवासी मजदूरों की बेबसी खूब सुर्खियों में रही, कुछ पैदल ही अपने घरों की ओर चल पड़े, तो जिसे जो व्यवस्था मिली उसी से निकल गया, कोई बिना खाए ही कई दिन से चल रहा है तो कोई बिना किसी अन्य व्यवस्था से चले जा रहा है सभी को बस एक आस एक दिन घर जरुर पहुंचेंगे।

इस दौरान हजार हजार किलोमीटर तक का सफर लोग पैदल ही नाप दिए।

इस दौरान देश में एक बात और देखने को मिली कि जब जरूरत पड़ी तो देश के कई समाजसेवी आगे आए, और  इन प्रवासी मजदूरों के लिए संकटमोचक भी बने, जैसे इन दिनों सोनू सूद खूब सुर्खियों में हैं क्योंकि वो मुंबई से प्रवासी मजदूरों के घर जाने की व्यवस्था कर रहे हैं।

और अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार  क्रिकेटर वीरेंन्द्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर साफ नजर आ रहा है कि वीरेंन्द्र सहवाग भी इस कोरोना काल में मदद करने से पीछे नहीं हैं।

वीरेंन्द्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया साइट में कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपने घर में ही अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर कुछ डिब्बों में खाना  पैक कर रहे हैं, इस पोस्ट के साथ ही वीरेंन्द्र सहवाग ने लिखा भी है कि अपने घर की आरामदायक स्थिति में खाना बनाना और पैक कर प्रवासी मजदूरों को बांटना बेहद सुकून भरा है।

गौरतलब है कि उदय फाउंडेशन और सहवाग फाउंडेशन इस अभियान में जुटे हैं, इसके साथ ही सहवाग ने अपने फैंस से भी अपील की है कि अगर वो 100 लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो वो उनके फाउंडेशऩ से संपर्क कर सकते हैं।

वीरेंन्द्र सहवाग से पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने भी अपने स्तर से इस कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद की है।