रायपुर। लॉक डाउन 4.0 के आखरी पड़ाव में जिला प्रशासन ने ठेला-गुमटियों के भी खोलने के आदेश जारी कर दिये हैं. खोलने की जो अनुमति दी गई है सशर्त दी गई है. आदेश के अनुसार ठेला गुमटियों को खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है.
नए समयानुसार सुबह 7 बजे से शाम छः बजे तक का समय निश्चित किया गया है. अब सप्ताह के छह दिन सोमवार से शनिवार तक ठेला गुमटी भी खोले जा सकेंगे. इससे ठेला गुमटी से अपनी रोजी रोटी चलाने वालों के बड़ी राहत मिलेगी. जो शर्तें निर्धारित की गई है उसके पालन का जिम्मा जोन कमिश्नर और संबंधित थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है.