शिवम मिश्रा, रायपुर। प्रदेश में आज शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. गरज चमक के साथ कई जिलों में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं अभी तक घने काले बादल छाए हुए हैं. अचानक हुए बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अधड़ के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की आशंका जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर और एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यदीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.

आने वाले कुछ दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. प्रदेश के कोरिया,  रायपुर, गरियाबंद, कांकेर, धमतरी, कोण्डागांव, बस्तर, सुकुमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में काले बादल छाये हुए हैं.