रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है. अपने ससुराल में रूके जीजा (भाटो) और एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिला प्रशासन की टीम ने दोनों इलाकों को सैनेटाइज कर दिया है. जानिए किस क्षेत्र के है मरीज और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री क्या है ?
रायपुर के फाफाडीह के चूनाभट्टी इलाके में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक 25 मई को बैंगलोर से लौटा था. बैंगलोर से आते ही 26 मई को जाकर निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. इसके बाद एहतियातन ससुराल में होम आइसोलेशन पर था. जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक मूलतः बिलासपुर का रहने वाला है. रायपुर में ही ससुराल है, इसलिए यही रूक गया.
इसे भी पढ़ें- आज छत्तीसगढ़ में मिले 32 नए कोरोना पॉजिटिव, रायपुर, जशपुर समेत इन जिलों के हैं मरीज, एक्टिव केस 376
वही देवेंद्र नगर के सेक्टर 5 में पॉजिटिव पाई गई महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. हाल ही में निजी अस्पताल में प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाने गई थी, जहां कोविड-19 टेस्ट करवाया गया. जिसमें पॉजिटिव पाई गई. महिला हाउस वाइफ है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 480 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 377 हो गई है. वहीं 102 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रायपुर में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.