रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें जिला महासमुंद से 18, जशपुर 16, कोरबा 5, रायपुर 3, बिलासपुर 2, कांकेर, बालोद व राजनांदगांव 1-1 मरीज मिले हैं. रायपुर व बिलासपुर में 2 प्रकरण एस.आर.एल (प्राईवेट) रायपुर द्वारा जांच में पाए गए. सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 379 सक्रिय मरीज हैं. एम्स रायपुर में 77 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 89 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 50, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 49 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 35, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 5 मरीज भर्ती है.

एम्स रायपुर से 3 ( जिला बेमेतरा से 2 व बलौदाबाजार से 1) व माना कोविड अस्पताल रायपुर से 8 (जिला कोरबा से 3, कांकेर से 3, जांजगीर-चांपा से 1, रायपुर से 1) इस प्रकार कुल 11 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. शनिवार रात में माना कोविड अस्पताल से जिला जांजगीर-चांपा से 1 कोरोना मरीज स्वस्थ होने बाद डिस्चार्ज किए गए.

वर्तमान में 52365 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं. प्रदेश में कुल 19243 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 651561 जिनमें वर्तमान में कुल 210926 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है. आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 557 यात्री अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए है.

प्रदेश में 1392 की जांच जारी

WHO Situation Report – 131 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 5817385 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 362705 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 182143 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 5164 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 69152 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक के 67268 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1392 की जांच जारी है.