सत्यपाल राजपूत, रायपुर. प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 45 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बिलासपुर 11, जशपुर  9, बेमेतरा व रायगढ़ 5-5, कोरबा 4, रायपुर व धमतरी 3-3, मुंगेली 2, गरियाबंद और जगदलपुर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं  7 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. रायपुर में जो तीन मरीज पाए गए हैं, उनमें एक गुढ़ियारी, एक बिरगांव और एक न्यू राजेन्द्र नगर के निवासी है. वहीं रायगढ़ के धर्मजयगढ़ में मिले तीनों पॉजिटिव क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन थे.

सभी जिलों के स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी गई है. लगभग सभी मरीजों की भर्ती प्रकिया जारी है. इनमें से 90 प्रतिशत मजदूर होने की सूचना है. स्वास्थ्य विभाग औऱ जिला प्रशासन प्राथमिक कार्यवाही में जुटे है.

इन मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 425 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 547 हो गई है, जिसमें से 121 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि रायपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है.