नई दिल्ली। यदि आप सोच रहे होंगे कोरोना वायरस अब कमजोर या खत्म होने वाला है, तो ऐसी गलतफहमी अपने जहन से निकाल दीजिए. क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण पहले जितना ही खतरनाक है. उसके प्रभाव को कमजोर न समझा जाए. इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लोगों को आगाह किया है. WHO ने यह चेतावनी इटली के एक डॉक्टर के बयान के बाद दी है. जिनका कहना है कि वायरस कमजोर पड़ रहा है.

WHO के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा कि हमें सावधान रहने की जरूरत है. यह सोचना सही नहीं है कि वायरस अचानक खत्म हो जाएगा या उसका प्रभाव कम हो जाएगा. कोरोना पहले जितना ही खतरनाक है.

इटली डॉक्टर अल्बर्टो ज़ेंग्रिलो ने एक स्थानीय टेलीविजन से बातचीत में कहा था है कि कोरोना का संक्रमण अपनी शक्ति खो रहा है और कम घातक हो गया है. एक या दो महीने पहले की तुलना में वायरस अब काफी कमजोर पड़ गया है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि क्लीनिकल रूप से कोरोना वायरस अब इटली में मौजूद नहीं है.