सूरजपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के जांच दल द्वारा सूरजपुर के कलेक्‍टर कार्यालय में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे जानकारी ली जा रही है. इससे पहले चार सदस्यीय जांच दल 5 अक्टूबर को सूरजपुर जिला के ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कोल्हवा अवन्तिकापुर पहुंचकर पंडो जनजाति के मृतक परिवारों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

इस इलाके में 29 पंडो जनजाति के लोगो की मौसमी बीमारियों से मौत के समाचारों को आयोग ने संज्ञान में लिया था. इसके बाद आयोग के सदस्य हरिकृष्ण डामोर , श्रीमती चिंतामन इनवते व आयोग के मानद सलाहकार सत्यदेव शर्मा व सहायक निदेशक राकेश्वर के नेतृत्व में जांच टीम गठित हुई थी. जिसके तहत जांच दल के सदस्यों ने प्रभाकवित क्षेत्रो का दौरा कर सूरजपुर में जिला प्रशासन की मीटिंग ली.

राष्‍ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम जांच के लिए गुरूवार को जिले में पहुंची है. उसके बाद से टीम के सदस्‍य कोल्‍हुआ, अवन्तिकापुर, पासल तथा बसनरा गांव में जाकर प्रभावित परिजनों के घर पहुंचकर जांच की. इसके बाद टीम बिहारपुर के चिकित्‍सालय का जायजा लेकर भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की गई.