कोरोना वायरस की महामारी की वजह से छत्तीसगढ़ में दूसरे पॉजिटिव मरीज की मौत का मामला सामने आया है. एक 9 साल की बच्ची ने निधन के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. फिर दो दिन बाद उसी बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

शैलेंद्र पाठक/हरिओम श्रीवास,बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के डंगनिया में कोरोना पॉजिटिव 9 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बीते 29 मई को इलाहाबाद से माता-पिता के साथ लौटी बच्ची को तबीयत बिगड़ने के बाद बिलासपुर के सिम्स भर्ती किया था.

बताया जा रहा है कि बच्ची पहले से ही ब्लड कैंसर से पीड़ित थी. जिसका इलाज चल रहा था. इलाहाबाद से छत्तीसगढ़ आने के बाद उसे एहतियातन बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी 30 मई को मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची के शव को परिजनों को सौप दिया. जिसका परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया.

अब बच्ची की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पूरे गांव को सील कर बच्ची के परिजन सहित 38 लोगों का कोरोना सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

इस मामले में सिम्स की नोडल डॉक्टर आरती पांडे का कहना है कि मस्तूरी की कोरोना संक्रमित बच्ची 30 मई को लामा हो गई थी. उसे रायपुर रेफर किया था, लेकिन वो कहां गई पता नहीं ? सीएमओ के बजाए हमने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. उसकी डेथ हुई है कि नहीं मुझे नहीं मालूम, लेकिन कल उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

इधर सीएमओ ऑफिस के नोडल डॉक्टर विजय सिंह के मुताबिक मामले को सिम्स वाले बेहतर बता पाएंगे. बच्ची का एचबी कम था. कैंसर से पीड़ित थी. मामले में सिम्स की ओर से सीएमओ कार्यालय को जानकरी नहीं दी गई. बच्ची को सिम्स ने बीमारी के बावजूद कैसे छोड़ा ये वही बता पाएंगे.

बता दें कि सोमवार को प्रदेश में कुल 45 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. जिनमें से बिलासपुर जिले से 11 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. इन्हीं 11 संक्रमित मरीजों में मृत बच्ची भी शामिल थी. बच्ची की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.