नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटाते हुए उनके स्थान पर आदेश गुप्ता को नियुक्त किया है.

मनोज तिवारी को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की चर्चा तब से चल रही है, जब से भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से पराजित हुई थी. चुनाव में केजरीवाल की आप ने भाजपा के साथ कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था.

मनोज तिवारी इन दिनों गलत खबरों की वजह से सुर्खियों में बने हुए थे. कोरोना संक्रमण के दौर में जब सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है, तब मनोज तिवारी पिछले दिनों क्रिकेट प्रतियोगिता में नजर आए थे.

सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण को झेल पाने में केजरीवाल सरकार की नाकामी को उजागर करने के लिए सांसद रमेश बिधूड़ी और पूर्व सांसद महेश गिरी के साथ मनोज तिवारी ने दिल्ली में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

इस पर दिल्ली पुलिस ने मनोज तिवारी के साथ आठ अन्य लोगों को राजघाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर हिरासत में लिया गया था. हिरासत में लेने के बाद राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में ले जाने के कुछ देर बाद रिहा कर दिया गया था.